नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या के राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई खत्म हो गई. साल 1950 में अदालत के दरवाजे पर पहुंचा इस मुकदमे में कई अहम मोड़ आए हैं. सर्वोच्च न्यायालय में पिछले 6 अगस्त से शुरू होने के बाद 40 दिनों तक रोजाना सुनवाई हुई. इस मामले को समझने के लिए ईटीवी भारत ने जफरयाब जिलानी से बात की.
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान जफरयाब जिलानी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में टाइटल सूट की सुनवाई के दौरान आज हिंदू पक्ष ने जवाब पेश किया.
बकौल जिलानी, सूट नंबर चार इस केस का सबसे अहम हिस्सा है. ये मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर किया गया है. जिलानी ने बताया कि हिंदू पक्ष के जवाब के बाद कोर्ट ने राजीव धवन को मुस्लिम पक्ष की ओर से जवाब पेश करने के लिए एक घंटे का समय दिया. इसके बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया.
बता दें कि जिलानी इस केस में अहम वकील रहे हैं. उन्होंने इस केस को करीब से देखा-समझा है. सुप्रीम कोर्ट में इस पर बहस भी की है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से जुड़े होने के कारण जिलानी इस जटिल टाइटल सूट को समझने की अहम कड़ी हैं.
इससे पहले बुधवार को शाम करीब 6 बजे 40 दिनों की लंबी सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया. बता दें कि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामला राजनीतिक रूप से भी संवेदनशील है.
टाइटल सूट पर सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट से एक नोटिस जारी किया गया. इसमें कहा गया कि सुनवाई पूरी होने के एक दिन बाद गुरुवार को उच्चतम न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के सदस्य 'चैम्बर में' बैठेंगे.
उच्चतम न्यायालय ने इस बारे में कहा है कि प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और चार अन्य न्यायाधीश चैम्बरों में बैठेंगे, जहां मामले से संबद्ध पक्षों को जाने की इजाजत नहीं होगी.
नोटिस में कहा गया है, 'यह ध्यान रखें कि गुरुवार 17 अक्टूबर को प्रधान न्यायाधीश, न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर चैम्बरों में बैठेंगे.'
नीचे के लिंक पर क्लिक कर जानें अयोध्या टाइटल सूट की बारीकियां