दिल्ली : उन्नाव रेप केस के बाद पीड़िता को जलाए जाने के बाद विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर बना हुआ है. इसपर ईटीवी भारत से बात करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जफर इस्लाम ने कहा कि जहां तक कानून का मामला , प्रशासन ऐसे मामलों से सख्ती से निपटता है. दोषियोंके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी.
उन्होंने कहा कि आज योगी आदित्यनाथ ने ऐसे मामलों को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाने का आदेश दिया है ताकि दोषियों को जल्द से जल्द सजा सुनाई जा सके.
ऐसे मामलों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई निर्भया केस की जैसी देरी नहीं होगी. दोषियों को जल्द सजा मिलेगी तो लोगों को भरोसा भी होगा.