दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जादवपुर यूनिवर्सिटी में CAA के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन

जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने दीक्षांत समारोह के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इससे पहले संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर छात्रों ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ के रुख का विरोध किया और उनकी कार को घेर लिया था. पढे़ं पूरा विवरण...

jadavpur-university-protest-against-caa
CAA के खिलाफ छात्रों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 25, 2019, 2:04 PM IST

पश्चिम बंगाल : जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने दीक्षांत समारोह के दौरान संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.इससे पहले विश्वविद्यालय में राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ बदसलूकी की गई थी. धनखड़ के खिलाफ जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने काले झंड़े दिखाए.

बता दें कि जगदीप धनखड़ विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को लेकर बुलाई गई बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां छात्रों ने उनका घेराव कर दिया.

पढे़ं :पश्चिम बंगाल : जादवपुर विश्वविद्यालय में छात्रों ने राज्यपाल धनखड़ को दिखाए काले झंडे

संशोधित नागरिकता कानून और प्रस्तावित राष्ट्रव्यापी एनआरसी को लेकर राज्यपाल के रुख का विरोध कर रहे छात्रों ने उनकी कार को घेर लिया.

उनकी कार दोपहर बाद करीब दो बजे जैसे ही मुख्य द्वार पर पहुंची, वैसे छात्रों ने घेराव कर नारेबाजी शुरू कर दी. राज्यपाल को विश्वविद्यालय की शीर्ष निर्णायक संस्था कोर्ट की बैठक में हिस्सा लेना था.

अधिकारियों ने कहा कि बैठक में शामिल हुए बगैर ही करीब दो घंटे बाद धनखड़ जब लौट रहे थे तो उनसे फिर धक्कामुक्की हुई. वह बड़ी संख्या में छात्रों की मौजूदगी की वजह से बैठक में हिस्सा नहीं ले सकें क्योंकि धनखड़ जिस कमरे में थे उसके सामने स्थित बैठक कक्ष के बीच प्रदर्शनकारी छात्र थे.

माकपा समर्थित एसएफआई, ऑर्ट्स फैकेल्टी स्टूडेंट्स यूनियन (एएफएसयू), एआईएसए और एफईटीएसयू के प्रदर्शन के बीच धनखड़ करीब 30 मिनट तक वहां फंसे रहे. कुलपति सुरंजन दास और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद सुरक्षा में उन्हें वहां से निकालकर बैठक स्थल अरबिंदो भवन तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details