दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हिमाचल प्रदेश: जान जोखिम में डाल नदी पार करने को मजबूर हैं ग्रामीण - पांच पुल बहे

हिमाचल प्रदेश के अति पिछड़े क्षेत्र ग्राम पंचायत कूट में ग्रामीणों को पुल न होने के कारण रोजाना अपनी जान जोखिम में डालनी पड़ती है. पिछले साल बारिश में बहे पांच पुलों को आज तक निर्माण नहीं हो पाया है. देखें वीडियो...

नदी पार करते हुए ग्रामीण

By

Published : Jul 13, 2019, 11:30 AM IST

रामपुर: हिमाचल प्रदेश के अति पिछड़े क्षेत्र ग्राम पंचायत कूट में विभाग व सरकार के सुस्त रवैये से यहां के ग्रामीणों को अनेकों समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले साल की बरसात में भारी बाढ़ वजह से पांच पुल बह गए. जिसकी वजह से लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

क्षेत्र के लोगों को जान जोखिम में डाल कर नदी पार करनी पड़ती है. ग्रामीणों की शिकायत है कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कई बार विभाग व सरकार को प्रस्ताव के माध्यम से अवगत करवाते रहे हैं. बावजूद इसके क्षेत्र में विकास कार्य न के बराबर है. क्षेत्र की सड़कों की हालत खस्ता है. विभाग और सरकार क्षेत्र की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

देखें वीडियो

ग्रामीणों ने सरकार को चेताते हुए कहा है कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आगामी 14 जुलाई को ग्राम सभा में चर्चा कर ग्राम सदस्यों की सहमति से प्रस्ताव पारित कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को अवगत कराया जाएगा. इसके बाद भी कोई कार्य नहीं किया गया तो ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details