दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पुंछ जिले से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार - जम्मू कश्मीर पुलिस

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सेना के साथ मिलकर रविवार को दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की पहचान गिरफ्तार मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल के रूप में हुई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 27, 2020, 6:27 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सेना के साथ मिलकर रविवार को दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से छह ग्रेनेड बरामद किेए गए हैं.

गिरफ्तार किए गए आतंकी भाई हैं और उनकी पहचान मुस्तफा इकबाल और मुर्तजा इकबाल के रूप में हुई है.

पुलिस ने दावा किया कि आरोपी अरी गांव में एक मंदिर पर हमला करने की योजना बना रहे थे.

पुलिस ने कहा कि एक तलाशी अभियान के दौरान, उन्होंने गल्हौता गांव के दो भाइयों को गिरफ्तार किया और पूछताछ करने पर दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने घर के पास हथियार छुपाए हुए हैं.

इसके बाद पुलिस ने उनके घर की तलाशी ली, इस दौरान वहां से छह ग्रेनेड मिले, साथ ही पाकिस्तान के आतंकियों के पोस्टर भी मिले हैं. इसके अलावा पुलिस ने उनके मोबाइल से पाकिस्तानी नबंर भी हासिल किए हैं.

पढ़ें - 24 साल से फरार दाऊद का सहयोगी अब्दुल मजीद कुट्टी जमशेदपुर से गिरफ्तार

अधिकारियों ने कहा कि उनके मोबाइल से एक पाकिस्तानी व्यक्ति के साथ उनकी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी मिली है. सुरक्षा बलों ने दोनों भाइयों की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details