श्रीनगर : नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष हर्ष देव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्र के खिलाफ जम्मू प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और जम्मू विधानसभा में सीटों की ( डिलिमिटेशन) सीमा निर्धारित करने के पक्ष में नारे लगाए.
पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा सीटों की सीमा निर्धारित कर देनी चाहिए, ताकि जम्मू क्षेत्र में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ जाए.
सिंह ने कहा कि भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह वादा किया था कि वह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों को बढ़ाएगी, लेकिन आज तक भाजपा ने अपना वादा पूरा नहीं किया है.