दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पैंथर्स पार्टी का प्रदर्शन, जम्मू विधानसभा में सीटों के सीमांकन की मांग - विधानसभा सीटों की सीमा निर्धारित

नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केंद्र के खिलाफ जम्मू प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन किया और जम्मू विधानसभा में सीटों की सीमा निर्धारित करने के पक्ष में नारे लगाए.

मीडिया से बात करते हर्ष देव सिंह
मीडिया से बात करते हर्ष देव सिंह

By

Published : Jan 20, 2020, 9:27 PM IST

Updated : Feb 17, 2020, 6:59 PM IST

श्रीनगर : नेशनल पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष हर्ष देव सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को केंद्र के खिलाफ जम्मू प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पैंथर्स पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की और जम्मू विधानसभा में सीटों की ( डिलिमिटेशन) सीमा निर्धारित करने के पक्ष में नारे लगाए.

पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा को जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले विधानसभा सीटों की सीमा निर्धारित कर देनी चाहिए, ताकि जम्मू क्षेत्र में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ जाए.

मीडिया से बात करते नेशनल पैंथर्स पार्टी के अध्यक्ष हर्ष देव सिंह.

सिंह ने कहा कि भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू-कश्मीर के लोगों से यह वादा किया था कि वह जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों को बढ़ाएगी, लेकिन आज तक भाजपा ने अपना वादा पूरा नहीं किया है.

पढ़ें- केंद्र सरकार को सीएए पर दोबारा विचार करना चाहिए : अहमद पटेल

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पैंथर्स पार्टी को धमकी दे रही है कि यदि सीटों के सीमांकन का मुद्दा उठाया तो वह सीटों को आरक्षित कर देगी.

उन्होंने केंद्र सरकार से जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की सीमाएं निर्धारित करने और जल्द से जल्द चुनाव कराने की अपील की.

Last Updated : Feb 17, 2020, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details