श्रीनगर: मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के नौगाम इलाके में आज सुबह पुलिस दल पर आतंकियों ने हमला किया. इस हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार के मुताबिक, इस आतंकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, सुबह करीब 9:15 बजे, संदिग्ध आतंकवादियों ने श्रीनगर के नौगाम बाईपास पर एक पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाईं. हमले के दौरान तीन पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है.