दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

150 यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता बापू की वेशभूषा में भारत की नई पीढ़ी को पढ़ाएंगे अहिंसा का पाठ- IYC अध्यक्ष - गांधी जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन

आज देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी की 150वीं जयंती है. इस अवसर आईवाईसी के कार्यकर्ता गांधीजी की वेशभूषा में नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बापू की विचारधारा को देश के युवाओं तक पंहुचाने का काम कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गांधी जंयती पर यूथ कांग्रेस ने निकाला पदयात्रा

By

Published : Oct 2, 2019, 10:00 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 10:44 PM IST

नई दिल्लीः आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती है. इस अवसर पर देश में जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय से राजघाट तक पदयात्रा निकाली गई. इस पदयात्रा में यूथ कांग्रेस के 150 कार्यकर्ता गांधीजी की वेशभूषा में नजर आए.

पदयात्रा के दौरान ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस (IYC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने ईटीवी भारत से कहा कि इस पदयात्रा में 150 युवा कांग्रेस सदस्य महात्मा गांधी जैसी वेशभूषा में शामिल हुए हैं. यह उनकी विचारधारा को देश की युवा पीढ़ी के बीच ले जाने का काम कर रहे हैं.

श्रीनिवास ने कहा कि कुछ लोग महात्मा गांधी की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं लेकिन जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक महात्मा गांधी के विचारों को कोई खत्म नहीं कर सकता.

IYC के कार्यकर्ताओं ने निकाली पद यात्रा

उन्होंने बताया कि देश को आजादी दिलाने में अंग्रेजों के खिलाफ सबसे अधिक महात्मा गांधी ने लड़ाई लड़ी और इसके लिए उन्हें 11 साल 19 दिन तक जेल में भी रहना पड़ा.

श्रीनिवास ने कहा कि महात्मा गांधी के विचारों से दुनिया में 13 लोगों को नोबेल पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इससे पता चलता है कि महात्मा गांधी की विचारधारा कितनी शक्तिशाली है.

ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा सरकार ने देश के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है और बेरोजगारी उनके लिए बहुत बड़ी समस्या है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में देश और यहां के नौजवानों को बचाना है और इसके लिए राहुल गांधी के नेतृत्व में हम यह कार्य करेंगे.

पढ़ेंःसोनिया, मनमोहन और राहुल ने बापू को श्रद्धांजलि दी

बीवी श्रीनिवास ने कहा की देश की अर्थव्यवस्था दिन पर दिन बिगड़ती जा रही है और ऑटोमोबाइल व टेक्सटाइल से जुड़ी कंपनियां बंद हो रही हैं. इसके लिए मैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सुझाव देना चाहता हूं कि वह हर रोज मनमोहन सिंह के पास जाकर देश की अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर बात करें और देश को बचाने का काम करें.

Last Updated : Oct 2, 2019, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details