दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुषमा स्वराज भारत और विश्वभर में महिलाओं की 'चैंपियन' थीं : इवांका ट्रंप

सुषमा स्वराज्य के निधन पर देश नहीं दुनिया के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बेटी इवांका ट्रंप और अमेरिका विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने ट्वीट करके शोक व्यक्त किया है. पढ़ें पूरी खबर.....

सुषमा स्वराज्य और इवांका ट्रंप (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 8, 2019, 10:30 AM IST

Updated : Aug 8, 2019, 11:13 AM IST

नई दिल्ली/ वाशिंगटनः सुषमा स्वराज्य के निधन पर देश ही नहीं विदेशों के लोगों ने शोक व्यक्त किया है. इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वरिष्ठ सलाहकार एवं उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने कहा है कि पूर्व विदेश मंत्री भारत और दुनियाभर में महिलाओं की ‘चैम्पियन' थीं.

स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार रात को नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में देहांत हो गया. वह 67 वर्ष की थीं.

इवांका ट्रंप ने बुधवार दोपहर को ट्वीट किया, ‘‘पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के देहांत से भारत ने एक स्नेही और समर्पित नेता तथा जनसेवक खो दिया.

उन्होंने कहा,सुषमा स्वराज भारत और दुनियाभर में महिलाओं के लिए चैंपियन थीं और उन्हें जानना सम्मान की बात है.

सुषमा स्वराज्य और इवांका ट्रंप (फाइल फोटो)
इवांका ट्रंप (फाइल फोटो)

इवांका ट्रंप ने महिलाओं समेत कई मुद्दों को लेकर स्वराज से मुलाकात की थीं.

इवांका ट्रंप ने जताया शोक

विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, मेरी मित्र और भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं.

पढ़ेंःसुषमा स्वराज के निधन पर बोले कैलाश सत्यार्थी, 'मेरी लड़ाई में उनका अहम योगदान'

उन्होंने ट्वीट किया, वह एक मजबूत साझेदार थीं जो हमारी इस राय से इत्तेफाक रखतीं थी कि एक अधिक लोकतांत्रिक विश्व अधिक शांतिपूर्ण होता है. हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और भारत के लोगों के साथ हैं.

माइक पोम्पियों ने जताया शोक
Last Updated : Aug 8, 2019, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details