नई दिल्ली: दूसरी मोदी सरकार का पहला बजट सबके बीच आ चुका है. इसी के साथ संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने शुक्रवार को कहा कि निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया बजट राज्य विशेष पर केंद्रित नहीं है. प्रहलाद जोशी नमों सरकार में कोयला और खदान मंत्री भी हैं.
प्रहलाद जोशी ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय बजट है. यह राज्य का विशिष्ट बजट नहीं था. हम बजट को एक बार फिर पूरी तरहे से देखेंगे और बाद में राज्य के लिए आवश्यक बातों पर निर्णय लेंगे.
प्रहलाद जोशी से ईटीवी भारत की बातचीत. प्रहलाद जोशी का कथन सभी राज्यों को भी महत्व देने के सरकार के रुख के विपरीत लगता है. जोशी ने आगे कहा कि ये भविष्य की ओर निगाह रखने वाला बजट है.
आगे वे कहते हैं कि ग्रामीण और शहरी आधारिक संरचना को इस बजट में महत्व दिया गया है. हमने सभी को 2020 तक घर दिनाले पर जोर दिया है.
जोशी का कहना है कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय पर खास ध्यान दिया गया है. हमारी सरकार मंत्रालय को बढ़ाने की कोशिश कर रही है