लखनऊ :नेताजी सुभाष चंद्र बोस की शनिवार को 125वीं जयंती मनाई जाएगी. राजधानी में भी उनकी जयंती के लिए इस बार कुछ विशेष तैयारियां हो रही हैं, क्योंकि लखनऊ से उनका खास जुड़ाव रहा है. आजादी की लड़ाई को गति देने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस दो बार लखनऊ आए थे. पहली बार 1938 में जब नेताजी हीवेट रोड स्थित बंगाली क्लब में आए थे तो वे भारतीय नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष थे. वहीं दूसरी बार नेताजी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर अमीनाबाद स्थित गंगा प्रसाद हॉल में आए थे, जहां उन्होंने एक जोशीला भाषण दिया था.
अंग्रेज अधिकारी नेताजी की गिरफ्तारी के लिए तैयारी करके बैठे थे, लेकिन उनके समर्थन में आई भीड़ के चलते अंग्रेजों को अपने कदम पीछे खींचने पड़े. आज भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की यादें लखनऊ के बंगाली क्लब में सहेज कर रखी गई हैं. 20 नवंबर 1938 को यहां सभा के दौरान उनकी खींची हुई फोटो आज भी सुरक्षित रखी हुई है.
लखनऊ से नेताजी का रहा है गहरा जुड़ाव
लखनऊ से नेताजी सुभाष चंद्र बोस का गहरा जुड़ाव रहा है. देश को आजाद कराने के लिए वे दो बार लखनऊ आए थे, जिसके निशान आज भी मौजूद हैं. 20 नवंबर 1938 को नेताजी हीवेट रोड स्थित बंगाली क्लब में पहुंचे थे. उनको बंगाली क्लब के युवक समिति ने अभिनंदन पत्र देने के लिए आमंत्रित किया था. जैसे ही उनके लखनऊ पहुंचने की जानकारी हुई तो पूरे शहर में उनके भव्य स्वागत की तैयारियां हुई. वो उस दौरान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर थे. बंगाली क्लब के मंच से उन्होंने युवाओं को संबोधित भी किया, जिससे युवाओं में जोश भर गया. उस दौरान खींची हुई एक फोटो और उनको दिया गया अभिनंदन पत्र आज भी बंगाली क्लब में सहेजकर रखा गया है. इन यादों के जरिए ही नेताजी को इस बार भी विशेष रुप से याद किया जाएगा. वहीं दूसरी बार 1939 में नेताजी अमीनाबाद के गंगा प्रसाद वर्मा हॉल में भी पधारे थे. वहीं से उन्होंने एक बड़ी सभा को भी संबोधित किया था.
बंगाली क्लब से जुड़ी है नेताजी की यादें
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से बंगाली समाज का खासा जुड़ाव रहा है. मूलतः बंगाल के रहने वाले नेताजी के साथ बंगाली समाज के लोगोंं ने आजादी के दौरान खुलकर लड़ाई लड़ी. इसी जुड़ाव के चलते ही देश को आजाद कराने के लिए 20 नवंबर 1938 को बंगाली समाज के विशेष आमंत्रण पर वे लखनऊ पधारे थे. 128 साल पुराने बंगाली क्लब में आज भी नेता जी से जुड़ी हुई यादें को संजोकर कर रखा गया है. बंगाली क्लब के अध्यक्ष अरुण बनर्जी बताते हैं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस उनके यहां 20 नवंबर 1938 को आए थे. उस दौरान की खींची हुई फोटो आज भी उनके क्लब में सुरक्षित है. वहीं उनको दिया गया अभिनंदन पत्र, जो बंगाली भाषा में लिखा हुआ है, उसे बड़े ही जतन से रखा गया है. नेताजी से जुड़ी हुई इन यादों को दस्तावेज के रूप में संरक्षित रखने का काम बंगाली क्लब ने किया है. इस बार उनकी 125 वी जयंती को बंगाली क्लब के द्वारा विशेष रूप से मनाया जाएगा.