दिल्ली

delhi

ऑपरेशन डेयर डेविल: मानसून के बाद आठवें शव की होगी तलाश, लापता है एक विदेशी पर्वतारोही

By

Published : Jul 7, 2019, 10:45 PM IST

उत्तराखंड में ऑपरेशन डेयर डेविल एक बार फिर मानसून के बाद शुरू किया जाएगा. जिसमें लापता विदेशी पर्वतारोही की तलाश शुरू की जाएगी. फिलहाल नंदा देवी ईस्ट से अबतक सिर्फ सात शव ही बरामद हो पाए हैं. जानें पूरा मामला

आईटीबीपी के जवान

देहरादून : नंदा देवी ईस्ट पहाड़ी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में है. यहां आठवें विदेशी पर्वतारोही के शव का अब तक पता नहीं चल पाया है. शव को वापस लाने के लिए अब मानसून सीजन के बाद फिर से सर्च अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि नंदा देवी क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण टीम इंडियन तिब्बतन बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) को सात शवों को लेकर ही वापस लौटना पड़ा था.

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का बयान

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान नंदा देवी क्षेत्र में भारी बर्फबारी और एवलांच आने की संभावना है. जिसे देखते हुए फिलहाल ऑपरेशन को स्थगित किया गया है. मानसून के बाद आठवें पर्वतारोही की तलाश की जाएगी.

पढे़ं-कैलाश मानसरोवर यात्रा: पिथौरागढ़ पहुंचा दूसरा दल, साझा किए यात्रा के अनुभव

जानकारी दे दें कि नंदा देवी में लापता 7 पर्वतारोहियों के शवों को ढूंढने में भले ही ऑपरेशन डेयर डेविल सफल रहा हो. लेकिन आठवें विदेशी पर्वतारोही का शव अबतक नहीं मिल पाया है. सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने 17,000 फीट की ऊंचाई पर आठवें पर्वतारोही को ढूंढने की चार दिन कोशिश की. लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई. नंदा देवी क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण टीम को सात शवों को लेकर ही वापस लौटना पड़ा.

जिसके बाद अब आठवें शव की तलाश के लिए मानसून सीजन के बाद फिर से बड़ा अभियान चलाया जाएगा. आठवां शव किस विदेशी पर्वतारोही का है, इसका पता तब चल पाएगा जब मिले हुए शवों की शिनाख्त कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details