दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ITBP ने अपने कर्मियों के लिए ऑनलाइन शराब वितरण प्रणाली शुरू की - केंद्रीकृत शराब प्रबंधन प्रणाली

ITBP सीमा की रखवाली करने वाले और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए केंद्रीकृत शराब प्रबंधन प्रणाली (CLMS) शुरू की है. इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि मासिक कोटे के आधार पर CLMS के तहत बलकर्मियों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है और लगभग 85 प्रकार की शराब वर्तमान में CLMS पर उपलब्ध है.

ITBP
ITBP

By

Published : Dec 27, 2020, 6:18 PM IST

नई दिल्ली :भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने सीमा की रखवाली करने वाले और सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए केंद्रीकृत शराब प्रबंधन प्रणाली (CLMS) शुरू की है, जो उन्हें ऑनलाइन शराब उपलब्ध करवाएगी.

इस मामले में आईटीबीपी के एक अधिकारी ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की लंबे समय से मांग थी कि अच्छी गुणवत्ता वाली शराब उनके मूल स्थानों के आस-पास उपलब्ध कराई जाए.

उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले तक, जवानों के पास अधिकृत शराब की खरीद के लिए केवल फॉर्मेशन / यूनिट्स की कैंटीन ही विकल्प थी, जहां वह तैनात होते थे और कोई ऐसी व्यवस्था नहीं था, जो उन्हें अन्य यूनिटों की कैंटीन से शराब लेने में सक्षम बना सके.

एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रणाली ने 31 जुलाई, 2020 से काम करना शुरू कर दिया था. इसके तहत सेवारत जवान पोर्टल पर सीएलएमएस टैब का उपयोग करके आईटीबीपी की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर जा सकते हैं और किसी भी शराब कैंटीन का विकल्प चुनने के बाद एक ऑनलाइन पिन के माध्यम से अपना खाता तैयार कर सकते हैं.

पढ़ें- अरुणाचल के बर्फीले मौसम में चीन को मुंह तोड़ जवाब दे रहे आईटीबीपी के जवान

उन्होंने बताया कि अधिकृत मासिक कोटे के आधार पर CLMS के तहत बल कर्मियों को शराब उपलब्ध कराई जा रही है और लगभग 85 प्रकार की शराब वर्तमान में CLMS पर उपलब्ध है.

उन्होंने कहा कि आवश्यकता के आधार पर भविष्य में उपलब्ध ब्रांडों की संख्या बढ़ सकती है.

एक अधिकारी ने कहा कि आईटीबीपी को देशभर में तैनात अपनी फील्ड इकाइयों से सीएलएमएस के उपयोगकर्ताओं से सुविधा के सकारात्मक फीड बैक मिल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details