नई दिल्ली :भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए हमेशा तैयार है. आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने बुधवार को ईटीवी भारत को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. यह पहली बार नहीं है, जब आईटीबीपी ऐसी स्थिति से निपट रही है.
सेना के साथ आईटीबीपी भारत और चीन के बीच 3488 किलोमीटर अंतरराष्ट्रीय सीमा की रखवाली करती है. यह सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ इस वर्तमान शत्रुतापूर्ण स्थिति में बहुत अधिक महत्व रखता है. आईटीबीपी के जवानों की तैनाती कराकोरम दर्रे से लेकर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के जाचेप ला तक लगभग 180 सीमा चौकियों पर होती है. विवेक पांडेय ने कहा कि आईटीबीपी के महानिदेशक ने हाल ही में सीमावर्ती क्षेत्रों का दौरा किया है और जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया है.