पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा के पास बुगड़ियार में एक मजदूर की भारी बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई. पैदल मार्ग दुर्गम होने के कारण ग्रामीण शव को मुनस्यारी नहीं ला पा रहे थे. आखिरकार एक बार फिर आईटीबीपी के जवानों ने मोर्चा संभाला और मजदूर के शव को 26 किलोमीटर का दुर्गम पैदल रास्ता तय कर मुनस्यारी तहसील मुख्यालय पहुंचाया.
मल्ला जोहार स्थित आईटीबीपी की बुगड़ियार चौकी के पास पत्थरों की चपेट में आने से मवानी-दवानी निवासी भूपेंद्र राणा की मौत हो गयी थी. रास्ता बंद होने के कारण शव को मुनस्यारी लाने में लोगों को खासी परेशानी हो रही थी. जिस कारण परिजनों ने आईटीबीपी से मदद मांगी. आईटीबीपी के जवानों ने शव को कंधे पर लादकर 26 किलोमीटर का दुर्गम पैदल सफर तय किया.