नई दिल्ली : चीन में कोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते वहां से और भारतीय लोगों को वापस ले आया जाएगा. उन लोगों को दिल्ली में इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के कैंप में रखा जाएगा. आईटीबीपी के सूत्रों ने बताया कि वह इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि चीन से लगभग 130 लोगों को भारत ले आया जाएगा और वह शुक्रवार को भारत पहुंच जाएंगे.
आईटीबीपी के सूत्र ने बताया कि कैंप में उन लोगों को रखने के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बुधवार को आईटीबीपी ने 406 लोगों को छुट्टी देदी थी.
इसी बीच भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने गुरुवार को अपने डॉक्टरों, रसोइयों और स्वच्छता कर्मचारियों सहित उन कर्मियों को सम्मानित किया जिन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर बनाए गए पृथक केंद्र में काम किया था.
आईटीबीपी के महानिदेशक (डीजी) एस एस देसवाल ने उन लोगों से कहा, 'आपने जो किया, उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद. देश और बल को आप पर गर्व है.'
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने कहा कि देसवाल ने 28 कर्मियों को बल के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया जबकि तीन को प्रशस्ति प्रत्र दिए गए, जबकि 32 कर्मियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए गए.
उन्होंने कहा कि सम्मानित होने वालों में डॉक्टर, चिकित्सा सहायक, रसोइए, प्रशासनिक विभाग के कर्मचारी, चालक, स्वच्छता कर्मचारी शामिल हैं.