नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अगले सप्ताह राजस्थान के जैसलमेर में आईटीबीपी द्वारा आयोजित की जा रही 200 किलोमीटर लंबी 'फिट इंडिया वॉकथॉन' को हरी झंडी दिखाएंगे.
31 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच होने वाले इस आयोजन में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मचारी और शहर के निवासी भाग लेंगे.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के महानिदेशक एस. एस. देशवाल और सभी सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जवान 200 किमी फिट इंडिया वॉकथॉन में भाग लेंगे. खेल मंत्री किरेन रिजिजू इसे हरी झंडी दिखाएंगे.
उन्होंने कहा कि रूट मार्च दिन और रात जारी रहेगा और भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ स्थित क्षेत्र में थार रेगिस्तान के टीलों से होकर गुजरेगा.