दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अगले सप्ताह से शुरू हो रही 200 किलोमीटर लंबी 'फिट इंडिया वॉकथॉन' - केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

अगले सप्ताह से राजस्थान में  'फिट इंडिया वॉकथॉन' आयोजित की जा रही है. इस कार्यक्रम को आईटीबीपी आयोजित करा रही है. कार्यक्रम को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू हरी झंडी दिखाएंगे.

RIJIJU to inaugurate WALKATHON
RIJIJU to inaugurate WALKATHON

By

Published : Oct 25, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू अगले सप्ताह राजस्थान के जैसलमेर में आईटीबीपी द्वारा आयोजित की जा रही 200 किलोमीटर लंबी 'फिट इंडिया वॉकथॉन' को हरी झंडी दिखाएंगे.

31 अक्टूबर से दो नवंबर के बीच होने वाले इस आयोजन में विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के कर्मचारी और शहर के निवासी भाग लेंगे.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी के महानिदेशक एस. एस. देशवाल और सभी सीएपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जवान 200 किमी फिट इंडिया वॉकथॉन में भाग लेंगे. खेल मंत्री किरेन रिजिजू इसे हरी झंडी दिखाएंगे.

उन्होंने कहा कि रूट मार्च दिन और रात जारी रहेगा और भारत-पाकिस्तान सीमा के साथ स्थित क्षेत्र में थार रेगिस्तान के टीलों से होकर गुजरेगा.

पढ़ें-'फिट इंडिया फ्रीडम रन' में उत्साह के साथ दौड़े बीएसएफ जवान

उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य स्वस्थ जीवन शैली के लिए जागरूकता पैदा करना है. आईटीबीपी और उसके प्रमुख ने अतीत में ऐसे कई आयोजनों में भाग लिया है.

डीजी ने हिमाचल प्रदेश के सांगला घाटी, उत्तराखंड के मसूरी और कुछ अन्य शहरों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया है.

लगभग 90,000 कर्मियों के साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस को चीन के साथ 3,488 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पहरा देने का काम सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details