नई दिल्ली : भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) के महानिदेशक एस.एस.देसवाल को सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ के मौजूदा डीजी विवेक जौहरी को उनके मूल कैडर मध्य प्रदेश भेजे जाने के बाद यह प्रभार देसवाल को दिया गया है.
हरियाणा से 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी देसवाल तब तक यह अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे, जब तक कि जौहरी के उत्तराधिकारी की नियुक्ति नहीं हो जाती है या अगला आदेश नहीं आ जाता. 10 मार्च को गृह मंत्रालय द्वारा जारी हुए आदेश में यह कहा गया है.
ये भी पढ़ें-वुहान में फंसे लगभग 120 भारतीयों को जल्द लाया जाएगा वापस : आईटीबीपी