पिथौरागढ़:उत्तराखंड के नंदा देवी ईस्ट क्षेत्र में खोजे गए 7 पर्वतारोहियों के शवों को 15600 फीट की ऊंचाई पर स्थित बेस कैंप लाया जा रहा है. उम्मीद जताई जा रही है कि मंगलवार शाम तक सभी शवों को बेस कैंप पहुंचा दिया जाएगा. जहां से हेलीकॉप्टर के जरिये शवों को जिला मुख्यालय लाया जाएगा.
इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि अगर मौसम साफ रहा तो एक-दो दिन के भीतर सभी 7 शवों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ मुख्यालय पहुंचा दिया जाएगा.
लगभग 15 दिनों तक संघर्ष करने के बाद ITBP की टीम शवों को नीचे लाने में सफल रही है. ITBP के प्रवक्ता विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि टीम शवों को पहाड़ों से और नीचे के बेस कैंप में लाने का प्रयास कर रही है.
पांडेय ने बताया कि नीचे लाए जाने के बाद एक-दो दिनों में शवों को एयरलिफ्ट कराने का प्रयास किया जाएगा.
आईटीबीपी के द्वितीय कमान अधिकारी और एवरेस्ट विजेता रतन सिंह सोनाल के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम ने नंदा देवी ईस्ट में लापता 8 पर्वतारोहियों में 7 पर्वतारोहियों के शवों को 23 जून को खोज निकाला था. इन शवों को 17,800 फ़ीट की ऊंचाई पर बने एडवांस कैंप में रखा गया था, एक शव का भार करीब 80 से 90 किलो तक है. शवों को बेस कैंप तक लाने में आईटीबीपी के हिमवीरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.