नई दिल्लीः आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) ने अप्रैल से अगस्त 2020 अवधि के दौरान 5,000 से अधिक कर मामलों का निपटारा किया. एक आधिकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.
इसमें कहा गया कि इस अवधि के दौरान जब धीरे धीरे लॉकडाउन को उठाने की शुरुआत हो रही थी तब अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक 5,392 मामलों का निपटारा किया गया जबकि इस दौरान 3,078 मामले दर्ज किये गये.
विज्ञप्ति में कहा गया कि आईटीएटी ने ऐसे समय जब सुरक्षा चिंताओ को ध्यान में रखते हुये सशरीर उपस्थित होकर मामलों की सुनवाई नहीं हो सकती थी तब प्रत्यक्ष कर मामलों में न्याय के लिये सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक का पूरी सक्रियता के साथ इस्तेमाल किया गया.
आईटीएटी ने अप्रैल से अगस्त के बीच 5,392 मामलों का निपटारा किया - ITAT settled 5,392 cases
आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण ने अप्रैल से अगस्त 2020 के दौरान 5,000 से अधिक कर मामलों का निपटारा किया. आइ्रटीएटी के अध्यक्ष न्यायमूति पीपी भट्ट ने लॉकडाउन उठने की शुरुआत होने पर वीडियो कन्फ्रेंस के जरिये न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था.
आईटीएटी ने 5,392 मामलों का निपटारा किया
आईटीएटी की 63 पीठ देश के 28 नियमित केन्द्रों में फैली हुई हैं और वाराणसी और देहरादून में दो सर्किट पीठें भी हैं. प्रशासनिक तौर पर ये पीठें 10 क्षेत्रों में बंटी हैं और प्रत्येक का नेतृत्व उपाध्यक्ष करते हैं.
यह भी पढ़ें -ऑटो सेक्टर में नहीं मिलेगी जीएसटी में छूट, जानें एक्सपर्ट्स की राय
आइ्रटीएटी के अध्यक्ष न्यायमूति पीपी भट्ट ने लॉकडाउन उठने की शुरुआत होने पर वीडियो कन्फ्रेंस के जरिये न्यायिक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया था.