दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड: अजब इश्क! इटली की 55 वर्षीय वैलेंटिना ने 25 साल के नावेद से की शादी

वैलेंटिना और नावेद की मुलाकात 2 साल पहले ऋषिकेश में हुई थी. इसी बीच दोनों एक दूसरे से मिलने जुलने लगे और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. ये नजदीकियां धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं.

इटालियन महिला ने की शादी

By

Published : Sep 1, 2019, 9:04 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:38 AM IST

ऋषिकेश: आमतौर पर लोग कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती और लोग किसी भी उम्र में इश्क फरमा सकते हैं. जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तराखंड के ऋषिकेश से. सात समुंद्रर पार इटली की रहने वाली 55 साल की वैलेंटिना को ऋषिकेश के 25 साल के नावेद से प्यार हो गया है. इतना ही नहीं वैलेंटिना, नावेद के प्यार में ऋषिकेश तक आ गई है और शनिवार को दोनों ने कोर्ट मैरिज की.

नावेद और वैलेंटिना की प्रेम कहानी 2 साल पहले शुरू हुई थी. दो साल पहले वैलेंटिना ऋषिकेश घूमने आई थी. तभी उसकी मुलाकात बापूग्राम निवासी नावेद से हुआ थी. इसी बीच दोनों एक दूसरे मिलने जुलने लगे और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. ये नजदीकियां धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं. इसके अलावा वैलेंटिना को भारतीय संस्कृति ने काफी प्रभावित किया.

इटालियन महिला ने भारतीय युवक से की शादी

नावेद ने बताया कि वैलेंटिना का व्यक्तित्व काफी परिपक्व है. उनकी उम्र वैलेंटिना के मुकाबले काफी कम है. बावजूद उसके वो अच्छे दोस्त बने. वैलेंटिना का स्वभाव बहुत प्यारा है.

नावेद ने बताया कि वैलेंटिना ने उन्हें हमेशा मुश्किल घड़ी में एक सच्चे दोस्त की तरह सहारा दिया है. वैलेंटिना दोस्त के रूप में काफी जिंदादिल और कोमल स्वभाव की है. वैलेंटिना के इन गुणों ने नावेद काफी प्रभावित किया.

नावेद बताते हैं कि वो अंग्रेजी सीख रहे हैं. जिसके लिए वैलेंटिना उनकी काफी मदद कर रही है. वहीं वैलेंटिना को हिंदी नहीं आती है. नावेद का मानना है कि जब उन्होंने (वैलेंटिना) हिंदुस्तान को अपना लिया है तो हिंदी भी जल्द सीख लेंगी.

पढ़ें-महाराष्ट्र भी बनेगा उत्तराखंड के विकास में मददगार, राज्यपाल बनने के बाद बोले भगत सिंह कोश्यारी

वैलेंटिना ने बताया कि उन्हें भारतीय संस्कृति ने काफी प्रभावित किया है. इसी में रचे बसे नावेद से जब उनकी मुलाकात हुई तो वो खुद को रोक नहीं पाई और नावेद के साथ प्यार के बंधंन में बंध गई. वैलेंटिना ने बताया कि ऋषिकेश भ्रमण के दौरान गाइड के रूप में नावेद से उनकी मुलाकात हुई थी. उन्हें यहां के दर्शनीय स्थलों के बारे में कुछ नहीं पता था. नावेद का साथ मिला तो यहां की संस्कृति और रमणीक स्थलों के बारे में जानने का मौका मिला.

वैलेंटिना मुस्कुराते हुए कहती है कि नावेद बहुत प्यारा लड़का है. नावेद उनका काफी ख्याल रखता है. दो साल तक एक दूसरे को समझने के बाद हमने शादी का फैसला किया. नावेद का स्वभाव कोमल है.

पढ़ें-जयंती पर नमन: कला के हस्ताक्षर हबीब के नाम से तनवीर कैसे जुड़ा

धर्म के विपरीत शादी के सवाल पर नावेद ने कहा कि वो किसी धर्म को नहीं मानता. उन्हें लिए सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है. उनके परिवार को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है. नावेद ने कहा कि शादी के बाद भी वो ऋषिकेश में ही रहेंगे. कभी कभार जरूर इटली जाया करेंगे.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details