दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

303 सीटें जीतने के बाद भी शाह बोले, अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है - amit shah

अमित शाह ने भाजपा को लेकर कहा कि पार्टी का अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में पार्टी की भारी जीत के बाद भी ये बात कही. पढे़ं और क्या कुछ बोले शाह...

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह

By

Published : Jun 13, 2019, 8:05 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 8:14 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि लोकसभा चुनाव में भले ही भाजपा ने 303 सीटें जीत ली हों लेकिन अभी शिखर पर पहुंचना बाकी है. उन्होंने बताया कि केंद्र में भाजपा अपना सदस्यता अभियान शुरू करने वाली है और पार्टी अपने सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया आरंभ करेगी.

बता दें, भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में अमित शाह ने यह बात कही. सांगठनिक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शाह के पार्टी अध्यक्ष बने रहने की संभावना है.

शाह ने किया राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बैठक का शुभारंभ

पार्टी महासचिव भूपेंद्र यादव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में सांगठनिक चुनावों के लिए प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया गया. शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में पार्टी की प्रदेश इकाइयों के महासचिवों और अध्यक्षों ने हिस्सा लिया.

पढ़ें:शाह की अध्यक्षता में BJP की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भाजपा के महासचिव भूपेंद्र यादव ने बैठक में शाह के दिए गए भाषण को साझा किया. यादव ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने संगठन के पदाधिकारियों से कहा कि 2019 में 303 सीटें जीतने के बाद भी पार्टी अपने चुनावी प्रदर्शन के मामले में ऊंचाई तक नहीं पहुंच पाई है. यादव ने शाह को उद्धृत करते हुए कहा कि नए क्षेत्रों और समाज के विभिन्न धड़ों के बीच आगे पार्टी के विस्तार की जरूरत है.

बैठक में संबोधन के दौरान अमित शाह

यादव ने कहा कि बैठक के दौरान फैसला हुआ कि मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी के सदस्यता अभियान का नेतृत्व करेंगे और चार अन्य नेता उनकी मदद करेंगे. चौहान भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा के 11 करोड़ सदस्य हैं और इसमें 20 प्रतिशत वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है.

Last Updated : Jun 13, 2019, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details