बेंगलुरु : बेंगलुरु के एक इलाके में बुधवार दोपहर को एक बूमिंग साउंड सुनाई दिया. आवाज कहां से आई, किसी को पता नहीं है. दिलचस्प तो यह रहा कि इससे किसी तरह के नुकसान की भी कोई खबर नहीं है. स्थानीय प्रशासन ने भूकंप की खबर को भी खारिज कर दिया.
सिस्मोमीटर में किसी प्रकार की हलचल दर्ज नहीं की गई. हालांकि, सोशल मीडिया पर इसे लेकर चर्चा छाई रही. इस आवाज को व्हाइटफील्ड, एमजीरोड, कल्याण नगर से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सिटी में भी सुना गया.
केएसएनडीएमसी के कमिश्नर भास्कर राव ने कहा कि किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है. ये सही है कि कुछ आवज सुनाई दी है. हमने एयरफोर्स कंट्रोल रूम से संपर्क किया है. वे यह पता लगा रहे हैं कि यह सुपरसोनिक साउंड का असर था या फिर किसी फ्लाइट की आवाज.
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में भी हुआ था ऐसा धमाका
हालांकि बेंगलुरु की यह घटना कोई पहली नहीं है. 19 मार्च, 2020 को भी उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर तहसील क्षेत्र में दोपहर आसमान में एक जोरदार धमाका हुआ था. उस रहस्यमयी धमाके से इलाके में हड़कंप मच गया था, जिससे घरों की खिड़कियां हिल गई थीं.