दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आयकर विभाग ने शशिकला के 1,600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति कुर्क की - benami assets of VK sasikala

वीके शशिकला की एक हजार करोड़ से ज्यादा की बेनामी संपत्ति को कुर्क कर दिया गया है. उन्होंने 2016 में नोटबंदी के बाद इन संपत्तियों को खरीदा था. गौतलब है कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में जेल में बंद हैं. पढ़ें पूरी खबर...

फाइल फोटो

By

Published : Nov 6, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली : आयकर विभाग ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की सहयोगी, वीके शशिकला की 1,600 करोड़ रुपये की 'बेनामी' संपत्ति को कुर्क किया है.

उन्होंने कहा कि चेन्नई, पुदुचेरी और कोयम्बटूर में स्थित नौ संपत्तियों को नवंबर 2016 में नोटबंदी के तुरंत बाद खरीद लिया गया था. नोटबंदी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 ​​और 1000 रुपये के दो अधिक मूल्य के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था.

सूत्रों ने कहा कि इन कथित 'बेनामी' संपत्ति को शशिकला ने लगभग 1,500 करोड़ रुपये के विमुद्रीकृत नोटों का उपयोग करके खरीदा था और संपत्तियों को फर्जी नामों से ली गई थी.

अधिकारियों ने कहा कि शशिकला के खिलाफ बेनामी संपत्ति लेनदेन अधिनियम, 1988 की धारा 24 (3) के तहत कुर्की का अस्थायी आदेश जारी किया गया है. वह आय से अधिक संपत्ति के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद बेंगलुरु की जेल में बंद हैं.

गौरतलब है, यह कानून निष्क्रिय था और इसे मोदी सरकार द्वारा नवंबर 2016 से लागू किया गया.

अधिकारियों ने कहा कि इन परिसंपत्तियों को खरीदने के लिए भुगतान 'नकद' में किया गया था और निष्पादन का काम दोनों पक्षों के बीच 'समझौता ज्ञापन' पर हस्ताक्षर के जरिये किया गया.

आयकर विभाग ने शशिकला और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ वर्ष 2017 में बड़े पैमाने पर छापे मारे थे. समझा जाता है कि इन परिसंपत्तियों के बारे में दस्तावेज तब बरामद किए गए थे.

विगत दिनों में इस मामले के संबंध में कर अधिकारियों द्वारा उनसे इस बारे में पूछताछ की गई थी.

पढ़ें-7,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी में CBI ने ली 169 ठिकानों की तलाशी

दिसंबर 2016 में जयललिता की मृत्यु के बाद अन्नाद्रमुक पार्टी की बागडोर संभालने वाली शशिकला को बाद में मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी के नेतृत्व वाले खेमे ने पार्टी से निकाल दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details