नई दिल्ली :सरकार ने कहा कि जनवरी माह में श्रीलंका की नौसेना के हाथों तमिलनाडु के चार मछुआरों के मारे जाने का मुद्दा पड़ोसी देश के समक्ष उठाया गया है और स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राज्य सभा में शून्यकाल के दौरान सदस्यों द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने पर कहा कि इस बारे में पड़ोसी देश से बात की जा चुकी है.
उन्होंने कहा, श्रीलंका की सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया और स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इससे पहले द्रमुक के तिरूचि शिवा ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि 19 जनवरी को तमिलनाडु के चार मछुआरों के लापता होने की खबर आई. उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को श्रीलंका की नौसेना ने चारों मछुआरों के शव मिलने के बारे में बताया और तर्क दिया कि मछुआरों की नौका उनके पोत से टकरा गई थी.