चेन्नई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान-2 ऑर्बिटर पर स्थित ऑर्बिटर हाई रिजोल्यूशन कैमरा (ओएचआरसी) द्वारा ली गईं चंद्रमा की सतह की तस्वीरें जारी की हैं. इसरो के अनुसार, ऑर्बिटर ने चंद्रमा की सतह से 100 किलोमीटर की ऊंचाई से ली गई ये तस्वीरें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुवीय क्षेत्र में स्थित बोगस्लावस्की ई क्रेटर और उसके आस-पास की है. इसका व्यास 14 किलोमीटर और गहराई तीन किलोमीटर है.
इसरो ने कहा कि तस्वीरों में चंद्रमा पर बड़े पत्थर और छोटे गड्ढे दिख रहे हैं. इस बीच कई फोटोज सामने आ चुकी है. लगातार इसरो विक्रम लैंडर से संपर्क स्थापित करने का प्रयास भी कर रहा है. इस समय वहां पर रात है, जिसके चलते संपर्क साधना मुश्किल है. इसके बावजूद भी इसरो वैज्ञानिकों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.