बेंगलुरू: चंद्रयान-2 चांद के बेहद करीब पहुंच गया है. कुछ ही घंटो में चंद्रमा की सतह पर माड्यूल 'विक्रम' की लैंडिंग होनी है. इससे ठीक पहले भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने ऑर्बिटर, लैंडर और रोवर प्रज्ञान को लेकर चंद्रयान-दो के संबंधों को हल्के-फुल्के अंदाज में पेश करते हुए ट्विटर पर कुछ कार्टून साझा किए हैं.
इसरो ने एक 'कॉमिक स्ट्रिप' के साथ ट्वीट किया. इसमें ऑर्बिटर ने लैंडर 'विक्रम' से कहा कि दो सितंबर को अलग होने के पहले उसके साथ रहने में मजा आया.
अगली स्ट्रिप में ऑर्बिटर ने लैंडर से कहा, 'विक्रम, आपके साथ अब तक का सफर बहुत अच्छा रहा.'
वहीं तीसरी स्ट्रिप में विक्रम लैंडर भी ऑर्बिटर को जवाब देता है. विक्रम लैंडर को भी ऑर्बिटर जितना ही उत्साहित दिखाया गया है. इसी क्रम में वह कहता हैं, 'वास्तव में काफी अच्छी यात्रा रही. मैं तुमसे ऑर्बिट में मिलूंगा.'