दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इसरो साइबर स्पेस प्रतियोगिता के टॉप टेन में सरकारी स्कूल के दो छात्र - Two government school students in the top ten

अखिल भारतीय इसरो साइबर स्पेस द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं में दिल्ली के सरकारी स्कूल के दो छात्र भी शामिल हैं. वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में दोनों बच्चों को उनके अभिभावकों और प्रधानाचार्य सहित व्यक्तिगत तौर पर मिलकर बधाई दी.

ISRO Cyberspace
साइबर स्पेस प्रतियोगिता

By

Published : Oct 17, 2020, 9:24 AM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के सरकारी स्कूलों की बेहतरीन शिक्षण पद्धति इन दिनों चर्चा का विषय है. जहां बोर्ड परीक्षा में ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम आए हैं. वहीं अब सरकारी स्कूलों के बच्चों की एक और उपलब्धि सामने आई है.

अखिल भारतीय इसरो साइबर स्पेस निबंध प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं में दिल्ली के सरकारी स्कूल के दो छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. वहीं इसको लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस प्रतियोगिता में हमारे बच्चों का टॉप 10 में जगह बना गर्व की बात है.

सरकारी स्कूलों के छात्रों ने टॉप टेन में बनाई जगह

दो लाख से अधिक प्रतियोगियों ने लिया हिस्सा
बता दें कि देश भर से दो लाख से अधिक प्रतियोगियों ने इस निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें से टॉप टेन छात्र चुने गए. इन टॉप टेन में दिल्ली के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय पश्चिम विहार के छात्र वरुण कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. जबकि सर्वोदय कन्या विद्यालय ब्लॉक बी, त्रिलोकपुरी की छात्रा मनीषा रैकवार को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है.

पढ़ें: हृदय रोगियों का इलाज करेंगे नीट टॉपर शोएब, जानें कैसे मिली सफलता

टॉप टेन में शामिल सरकारी स्कूल के दो छात्र
बता दें कि अखिल भारतीय इसरो साइबर स्पेस द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता के टॉप टेन विजेताओं में दिल्ली के सरकारी स्कूल के दो छात्र भी शामिल हैं. वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में दोनों बच्चों को उनके अभिभावकों और प्रधानाचार्य सहित व्यक्तिगत तौर पर मिलकर बधाई दी. साथ ही उन्होंने इन बच्चों से उनके कैरियर प्लान आदि पर भी चर्चा की. इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने इन बच्चों को अपनी पुस्तक 'शिक्षा' भेंट स्वरूप दी. बता दें कि छात्रा मनीषा आईएएस बनना चाहती हैं, जबकि छात्र वरुण वैज्ञानिक बनने की इच्छा रखते हैं. यह दोनों ही छात्र दसवीं क्लास में हैं.

विज्ञान के क्षेत्र में प्रतियोगितायें आयोजित करना जरूरी
इस दौरान शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमें विज्ञान के क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिता आयोजित करने की जरूरत है, जिससे हमारे देश के साथ ही विदेश के बच्चे भी आकर अपना ज्ञान साझा कर सकें. साथ ही उन्होंने कहा कि विज्ञान की खूबसूरती यही है, जिससे हम अपने पुराने विचारों और सभी चीजों पर सवाल करना सीखते हैं. इसलिए हमें बच्चों में वैज्ञानिक सोच के साथ ही विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने की जरूरत है.

पढ़ें:सर्वश्रेष्ठ और द्वितीय सर्वश्रेष्ठ कमान अस्पतालों को दी गई रक्षा मंत्री ट्रॉफी

छात्रों ने दिखाई असाधारण प्रतिभा
बता दें कि इसरो साइबर स्पेस निबंध प्रतियोगिता में राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय पश्चिम विहार के छात्र वरुण कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि सर्वोदय कन्या विद्यालय ब्लॉक 20, त्रिलोकपुरी की छात्रा मनीषा रैकवार को सातवां स्थान मिला है. वहीं वरुण के पिता इस कोरोना महामारी के दौरान बेरोजगार हो गए हैं. जबकि मां स्कूली बच्चों को पढ़ा कर घर खर्च चलाती हैं. वहीं मनीषा के पिता ऐमेजॉन में डिलीवरी मैन है और मां हाउसवाइफ है. बता दें कि मनीषा पिछले साल भी साइंस कांग्रेस में दूसरा स्थान हासिल कर चुकी हैं.

बता दें कि इसरो द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर के दो लाख से भी ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से टॉप टेन प्रतियोगियों का चयन किया गया. इन टॉप 10 में तीसरे और सातवें स्थान पर दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चों को सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details