बेंगलुरु : इसरो प्रमुख के सिवन ने गगनयान को लेकर अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गगनयान मिशन केवल मानव को अंतरिक्ष में भेजने तक नहीं है. यह मिशन हमें दीर्घकालिक समय तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक योजना बनाने का अवसर भी प्रदान करेगा.
दरअसल के सिवन बेंगलुरु में ये बात बोल रहे थे. सिवन इसके साथ यह भी कहा कि हम सभी जानते हैं वैज्ञानिक खोज, आर्थिक विकास, शिक्षा, तकनीकी विकास सभी राष्ट्रों के युवाओं के लिए एक प्रेरक लक्ष्य बन रहा हैं. मानव अंतरिक्ष उड़ान इन सभी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सही मंच प्रदान करेगा.
गौरतलब है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने बीते एक जनवरी को ऐलान किया था कि गगनयान कार्यक्रम के लिए चार अंतरिक्ष यात्रियों को चुन लिया गया है और जल्द ही रूस में उनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा. इन अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खाने का मेन्यू भी तैयार हो चुका है.