तिरुवनंतपुरम : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की अदालत ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के सदस्य सुभानी हाजा मोइदीन को इराक सरकार के खिलाफ युद्ध में भाग लेने का दोषी पाया है. केरल के थोडुपुझा निवासी सुभानी हाजा मोइदीन इस मामले में एकमात्र आरोपी है. इस मामले में कोच्चि की एनआईए अदालत सोमवार को सजा का एलान करेगी.
सुभानी पर आईपीसी धारा 125 (भारत सरकार के साथ गठबंधन में एशियाई शक्ति के खिलाफ युद्ध छेड़ने), 120B (आपराधिक साजिश रचने) और यूएपीए के तहत मामले दर्ज हैं.
सुनवाई के दौरान एनआईए ने कोर्ट से आरोपी की सजा कम न करने को कहा.
सुभानी हाजा मोइदीन, जो केरल के इडुक्की जिले का निवासी है, 2015 में कथित रूप से आतंकी संगठन में शामिल हुआ था और उसे इराक और सीरिया में प्रशिक्षित किया गया था. उसने इराक सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने में भाग लिया.
एनआईए के अनुसार, मोइदीन को 2016 में आतंकी संगठन आईएसआईएस की गतिविधियों का कथित रूप से समर्थन करने के लिए गिरफ्तार किया गया था.