नई दिल्ली/लखनऊ : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मुठभेड़ के बाद धौला कुआं से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हमले की साजिश रच रहा था. उसके निशाने पर अयोध्या में बनने वाला राम मंदिर भी था.
आतंकी को लेकर बलरामपुर पहुंची दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम
दिल्ली के धौलाकुआं में गिरफ्तार किया गए आतंकी अबुल यूसुफ को लेकर दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम बलरामपुर जिले के थाना कोतवाली उतरौला में स्थित उसके गांव में लेकर पहुंच गई है. गाड़ी में आगे दो व्यक्ति पीछे एक व्यक्ति और बीच में दो व्यक्ति बैठे दिखाई दिए. गाड़ी में पीछे बैठे एक व्यक्ति ने गमछे से अपना मुंह ढक रखा था.
बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस उत्तर प्रदेश व दिल्ली सरकार से मंत्रणा करने के बाद दोपहर तकरीबन 11:00 बजे आतंकी को लेकर बलरामपुर के लिए रवाना हुई. शाम तकरीबन साढे 7:15 बजे टीम गांव पहुंची. इस टीम ने बिना कहीं रुके सीधे यूसुफ की घर की ओर रुख किया.
दिल्ली के धौलाकुआं से गिरफ्तार किए गए इस आतंकी को दिल्ली पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में बलरामपुर का बताया था. इस आतंकी के बलरामपुर से तार जुड़ने के बाद पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है. जगह-जगह पर चेकिंग लगा दी गई है. इसके साथ ही गांव के चारों तरफ बलरामपुर पुलिस ने सिक्योरिटी लगा रखी है. जिसमें मीडिया सहित किसी का भी आना-जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.
बलरामपुर जिला नेपाल से सटा हुआ एक अतिसंवेदनशील जिला है. जहां पर इस तरह के सिक्योरिटी थ्रेड का इनपुट लगातार मिलता रहता है. बलरामपुर जिले में नेपाल की 83.5 किलोमीटर की सीमा पड़ती है. यहां से तमाम सीमाएं खुली हुई है. जहां से किसी के भी आने-जाने पर किसी तरह का कोई रोक नहीं है.
अपडेट :-
- संदिग्ध आतंकी के तार अफगानिस्तान से जुड़े हुए हैं. उसके हैंडलर्स अफगानिस्तान के खुरासान में हैं, जहां से उसे आदेश मिलते थे.
- गिरफ्तार संदिग्ध को सात दिन की पुलिस रिमांड में भेजा गया है. इसके अलावा स्पेशल सेल की टीम उसे यूपी के बलरामपुर लेकर जाएगी.
- संदिग्ध आतंकी दिल्ली में बड़ा हमला करने की फिराक में था. उसकी पहचान अबू यूसुफ के रूप में हुई है. वह उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है. स्पेशल सेल की टीम बलरामपुर के लिए रवाना हो गई है.
- मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस और एंटी टेरर स्क्वॉड ने धौला कुआं से बीती रात आतंकी संगठन आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी यूसुफ को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी वहां से भागने में कामयाब रहा. मुठभेड़ स्थल से आईईडी का जखीरा भी बरामद हुआ है.
- सूत्रों से मिल रहे इनपुट के आधार पर यह भी बताया जा रहा है कि दिल्ली में पकड़े गए संदिग्ध आतंकी का गांव सील कर दिया गया है.
- स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपी अबू यूसुफ ने पुलिस को बताया है कि वह यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है. वह हाल ही में अयोध्या में हुए भूमि पूजन को लेकर काफी नाराज था. इसलिए वह एक बड़े आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में था.
- पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध के पास से दो प्रेशर कुकर, जिसमें दो आईईडी, एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
- एनएसजी टीम ने आईईडी बम को निष्क्रिय कर दिया है.
- संदिग्ध आतंकी को पूछताछ के लिए स्पेशल सेल के लोधी कालोनी स्थित दफ्तर में लाया गया था.
- सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रिज रोड एरिया में एनएसजी कमांडो को तैनात किया गया है.