गुजरात एटीएस ने वडोदरा के गोरवा इलाके से जफर अली नाम के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. जफर अली तमिलनाडु में वांछित था. पिछले 10 से 12 दिनों से वह आईएसआईएस मॉड्यूल के प्रचार-प्रसार के लिए वडोदरा में था. वहीं दिल्ली में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली-गुजरात से चार ISIS संदिग्ध गिरफ्तार - undefined
20:41 January 09
गुजरात और दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार
17:23 January 09
स्पेशल सेल उपायुक्त पीएस कुशवाहा की मीडिया से बातचीत
15:28 January 09
ISIS मॉड्यूल
नई दिल्ली : गुजरात और दिल्ली में ISIS के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया है. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वहीं गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने एक संदिग्ध को धर-दबोचा है.
आपको बता दें, दिल्ली में पकड़े गए संदिग्ध तमिलनाडु में हुई हिन्दू नेता सुरेश कुमार की हत्या के मामले में जेल से जमानत लेकर फरार चल रहा थे.
ये तीनों ही आतंकी दिल्ली एनसीआर एवं उत्तर प्रदेश में हमला करने की फिराक में थे.
TAGGED:
isis module exposed in delhi