दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल की मां-बेटी का अफगानिस्तान में सरेंडर, आतंकी संगठन में हुई थीं शामिल - sonia of kerala in islamic state

केरल की कारगोड जिले की रहने वाली आइशा और उसकी बेटी सोनिया ने अफगानिस्तान में आत्मसमर्पण कर दिया है. बता दें, ये दोनों हाल ही दिनों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) में शामिल हो गई है.

ETV BHARAT
आइशा ( फाइल फोटो)

By

Published : Dec 4, 2019, 1:48 PM IST

तिरुवनंतपुरम : केरल की कासरगोड जिले की रहने वाली एक महिला और उसकी बेटी ने आत्मसमर्ण किया है, बता दें कि इन दोनों ने हाल के ही दिनों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल हुई थी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आफगानिस्तान के अधिकारियों के समाने आत्मसमर्पण किया. इन दोनों की पहचान आइशा और उसकी बेटी सोनिया सेबेस्टियन के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आइशा केरल के कासरगोड जिले के उडुंबुन्थला की मूल निवासी है और उसके पति का नाम अब्दुल रशीद है.

पढ़ें-केरल में कला-संस्कृति का संगम : 'कलोलस्वाम सम्मेलन' में शरीक हुए कश्मीरी युवा

आपकों बता दें कि हाल ही के दिनों में कासगोड से 21 लोग आईएस में शामिल हुए थे. आइशा और उसकी बेटी इन्हीं लोगों में से है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details