चेन्नई : तमिलनाडु में कोरोना वायरस से संक्रमण के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. राज्य में कोरोना वायरस से 2757 लोग संक्रमित हैं. इनमें से 257 लोग चेन्नई के हैं. चेन्नई में कई हॉटस्पॉट हैं, उनमें से एक कोयम्बेडु सब्जी मंडी है.
बीते कुछ दिनों से चेन्नई में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है. इसका मुख्य कारण कोयम्बेडु सब्जी मंडी है. शुरुआत में दो ट्रक ड्राइवरों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद अब सब्जी मंडी से जुड़े कुल 90 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. यह बाजार 300 एकड़ में फैला हुआ है. यहां से जुड़े 90 संक्रमितों में से 40 चेन्नई के ही हैं.
कई राज्यों से ट्रक ड्राइवर इस मंडी में फल, फूल और सब्जियां लेकर आते हैं. यहां कोरोना वायरस का केंद्र बने राज्य महाराष्ट्र से हर रोज सब्जियां आती हैं. इसके अलावा यहां कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से भी फल, फूल और सब्जियां आती हैं.