श्रीनगर : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने भारत में नई शाखा स्थापित करने का दावा किया है. आईएस ने 10 मई को हुई आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों के बाद इस बात की घोषणा की है.
खूंखार आतंकी समूह आईएस की समाचार एजेंसी 'अमाक' के अनुसार इस नई शाखा का नाम ' विलायाह ऑफ हिंद' ( भारतीय प्रांत) रखा गया है. हालांकि जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आईएस के इस दावे को खारिज कर दिया है.
इस्लामिक चरमपंथियों पर नजर रखने वाले एसआईटीई इंटेल ग्रुप के निदेशक ने बयान देते हुए कहा है 'आईएसआईएस ने अमशिपुरा में भारतीय बलों के साथ झड़पों का दावा करते हुए अपना नया 'हिंद प्रांत' घोषित किया है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, बेशक, एक ऐसे क्षेत्र में एक 'प्रांत' की स्थापना, जहां इसके वास्तविक नियंत्रण जैसा कुछ नहीं है बेतुका है, लेकिन इसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिये.'