मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को बुधवार दोपहर तीन बजे मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया.
उनके प्रवक्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा, 'इरफान को आज दोपहर 3 बजे मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में दफनाया गया. इस मौके पर उनके परिवार, करीबी रिश्तेदार और दोस्त थे. सभी ने उनको अंतिम विदाई दी और उनके निधन पर गहरा शोक जताया. हम उनकी शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और हमें उम्मीद है कि वह आज एक बेहतर जगह पर हैं. वह अपनी लड़ाई में मजबूत थे. हमने एक बहुत अच्छे अभिनेता को खो दिया.'