नई दिल्ली : भारत की पहली निजी ट्रेन तेजस एक्सप्रेस 19 अक्टूबर को तीन घंटे से ज्यादा लेट हो गई. तेजस के लेट होने से आईआरसीटीसी को 1.62 लाख रुपये यात्रियों को हर्जाने के रुप में देने पड़ेंगे. यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के लिए चलती है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के शुरू होने से पहले ही बता दिया गया था कि यदि ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट होगी तो कम्पनी यात्रियों को जुर्माना देगी.
अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि रेलवे सहायक बीमा कम्पनी के माध्यम से लगभग 950 यात्रियों को हर्जाना देगी.
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस निर्धारित समय सुबह 6.10 के स्थान पर पूर्वाह्न 9.55 पर लखनऊ से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई और अपने निर्धारित समय 12.25 की जगह अपराह्न 3.40 पर नई दिल्ली पंहुची. इसके बाद उसी दिन यह नई दिल्ली से अपराह्न 3.35 बजे की जगह शाम 5.30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हुई और निर्धारित समय रात्रि 10.05 बजे की जगह रात 11.30 बजे लखनऊ पहुंची.
अधिकारियों ने कहा कि लखनऊ से दिल्ली यात्रा करने वाले 450 यात्रियों को 250-250 रुपये, दिल्ली से लखनऊ यात्रा करने वाले 500 यात्रियों को 100-100 रुपये हर्जाना दिया जाएगा.
एक आधिकारी ने कहा कि प्रत्येक यात्री बीमाकर्ता एक लिंक के माध्यम से हर्जाने का लाभ उठा सकते हैं, जिसे तेजस एक्सप्रेस के प्रत्येक टिकट के साथ दिया गया था.