दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चीन से तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री से मिले एस जयशंकर

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए चार दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ से मुलाकात की. इस बात की जानकारी दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने दी.

जरीफ से जयशंकर ने की मुलाकात
जरीफ से जयशंकर ने की मुलाकात

By

Published : Sep 8, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने आज भारत के विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से मुलाकात की. इस संबंध में दिल्ली स्थित ईरानी दूतावास ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने आज भारत के विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर से मुलाकात कर बातचीत की.

चीन से जारी तनाव के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर मंगलवार को शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने के लिए चार दिवसीय रूस यात्रा पर रवाना हुए, जहां वह बीच में ईरान रुके और ईरानी विदेशमंत्री से मुलाकात की.

उल्लेखनीय है कि जयशंकर मॉस्को में आयोजित आठ सदस्यीय शंघाई सहयोग के विदेश मंत्रियों की बैठक में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ द्विपक्षीय बैठक कर सकते हैं.

पढ़ें - विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- एलएसी पर 'बेहद गंभीर' हालात

चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ मॉस्को में संभावित वार्ता से पहले उन्होंने कहा कि सीमा पर बनी स्थिति को पड़ोसी देश के साथ समग्र रिश्तों की स्थिति से अलग करके नहीं देखा जा सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details