दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने पीएम मोदी से मुलाकात की - iranian foreign Minister

ईरानी विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने रायसीना संवाद से इतर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके पूर्व रायसीना संवाद के दौरान अपने उद्बोधन में जरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि वह हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं. बता दें कि अमेरिका द्वारा ईरानी कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने और ईरान द्वारा जवाबी कार्रवाई किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.

Iranian FM on trump
जावेद जरीफ पीएम मोदी से मिले

By

Published : Jan 15, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 5:51 PM IST

नई दिल्ली : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. बता दें कि वह पांचवें रायसीना संवाद में भाग लेने भारत पहुंचे हैं.

जावेद जरीफ ने पीएम मोदी से मुलाकात की

इससे पहले रायसीना संवाद के दूसरे दिन जरीफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना सधा. उन्होंने ट्रंप पर आरोप लगाया कि वह हमेशा अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं.

ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि अतीत में हर देश ने अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है, लेकिन कम-से-कम उनके पास उसे सही ठहराने का कारण था.

जरीफ ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने खुले तौर पर कहा है कि उन्हे अंतरराष्ट्रीय कानून की कोई परवाह नहीं है और वह ईरान के सांस्कृतिक स्थलों पर हमला करेंगे.

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ का बयान

उन्होंने सचिव माइक पोम्पिओ के उस बयान पर भी ट्रम्प प्रशासन को निशाना बनाया, जिसमें पोम्पिओ ने कहा था कि यदि ईरान चाहता है कि उसके लोगों को भोजन मिलता रहे तो उसे अमेरिका की बात सुननी चाहिए.

जरीफ ने दावा किया कि जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या से सिर्फ दैश (आईएसआईस) आतंकी और डोनाल्ड ट्रंप खुश हैं.

पढ़ें-भारत को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता मिलनी चाहिए : रूस

अमेरिका और ईरान के बीच खराब रिश्ते ज्यादा खराब तब हो गए, जब गत तीन जनवरी को अमेरिका ने एक ड्रोन हमले में जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या कर दी थी.

इसके जवाब में ईरान ने इराक में अमेरिकी एयर बेसों पर मिसाइलें दागी. हालांकि अमेरिका ने दावा किया कि इस कार्रवाई में किसी की जान नहीं गई थी.

Last Updated : Jan 15, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details