दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेश मंत्रालय ने ईरानी राजदूत को तलब कर लगाई फटकार - नागरिकता संशोधन कानून

भारत ने मंगलवार को ईरान के राजदूत अली चेगेनी को तलब किया और दिल्ली हिंसा के बारे में ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ द्वारा की गई टिप्पणी पर कड़ा विरोध जताया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक ईरान के राजदूत को यह बताया गया कि जाफरी ने जिस मामले पर टिप्पणी की, वह पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है.

विदेश मंत्रालय ने ईरानी राजदूत को किया तलब
विदेश मंत्रालय ने ईरानी राजदूत को किया तलब

By

Published : Mar 3, 2020, 12:06 PM IST

Updated : Mar 3, 2020, 3:40 PM IST

नई दिल्ली : भारत में ईरानी राजदूत अली चेगेनी को आज विदेश मंत्रालय ने तलब किया और ईरानी विदेश मंत्री जवाद जरीफद्वारा दिल्ली हिंसा पर दिए गए बयान पर कड़ा एतराज जताया. मंत्रालय के कहा कि दिल्ली हिंसा भारत का अंदरूनी मामला है और इसमें किसी और की दखलंदाजी ठीक नहीं है.

जाफरी ने सोमवार को ट्वीट में कहा था कि ईरान भारतीय मुस्लिमों के खिलाफ संगठित हिंसा की घटनाओं की निंदा करता है. उन्होंने कहा कि ईरान भारत का सदियों पुराना दोस्त है और हम भारतीय अधिकारियों से सभी भारतीयों की भलाई सुनिश्चित करने का आग्रह करते हैं.

जवाद जरीफ का ट्वीट

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले सप्ताह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) विरोधियों तथा समर्थकों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 47 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से ज्यादा लोग घायल थे.

Last Updated : Mar 3, 2020, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details