नई दिल्ली : एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर शुक्रवार शाम हुए ब्लास्ट के मामले में दिल्ली पुलिस को मौके से मिले पत्र में ईरानी कनेक्शन का खुलासा हुआ है. इसके अलावा वहां से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं. इनसे खुलासा हुआ है कि कैब से आये दो युवकों ने यहां पर बम रखा था. पुलिस टीम ने कैब चालक से पूछताछ भी की है. इसे लेकर आगे छानबीन की जा रही है.
जानकारी के अनुसार स्पेशल सेल को इजराइल दूतावास के सामने ब्लास्ट के मौके से एक पत्र मिला था जो इजराइल के एंबेसडर को लिखा गया था. इस पत्र में धमकी दी गई है और इस ब्लास्ट को महज एक ट्रेलर बताया गया है. इसमें दो इरानी शहीदों के नाम लिखे गए हैं जिनमें कासिम सुलेमानी का नाम है जो ईरान का पावरफुल जनरल था. जनवरी 2020 में अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में उसे मार दिया था. वहीं, दूसरा नाम मोहसिन फखरिज़्देह का है जो इरान का टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट था. बीते साल नवंबर में उसकी हत्या कर दी गई थी. इस पत्र में मिली धमकी के बाद इजरायल दूतावास की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है.