दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इकबाल मिर्ची की 798 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई: ईडी - संपत्ति कुर्क

मृत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की 798 कोरड़ की संपत्ति को कुर्क किया गया. मिर्ची के खिलाफ यह कार्रवाई प्रवर्तन निदेशालय ने की है. यह संपत्तियां तस्करों, विदेशी मुद्रा की हेरफेर करने वालों और मादक पदार्थों से संबंधित थीं.

iqbal mirchi
प्रवर्तन निदेशालय

By

Published : Nov 19, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कहा कि मृत गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की मुंबई में स्थित लगभग 798 करोड़ रुपये की संपत्ति को तस्करों, विदेशी मुद्रा की हेरफेर करने वालों और मादक पदार्थों से संबंधित दो केन्द्रीय कानूनों के तहत कुर्क कर लिया गया है.

एजेंसी ने कहा कि मिर्ची की मुंबई के वर्ली इलाके में स्थित राबिया मेंशन, मरियम लॉज और सी व्यू नामक संपत्तियों को कुर्क किया गया है.

मिर्ची को मादक पदार्थों की तस्करी और जबरन वसूली मामलों में वैश्विक आतंकवादी दाउद इब्राहिम का कथित रूप से दाहिना हाथ बताया जाता था.

ईडी ने मिर्ची और उसके सहयोगियों के खिलाफ 'सबूत एकत्रित' किए थे, जिनके आधार पर तस्करों एवं विदेशी मुद्रा हेरफेर अधिनियम (सफेमा) और स्वापक नियंत्रण एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनीपीएस) अधिनियम से संबंधित सक्षम प्राधिकरण ने नौ नवंबर को संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया था.

सक्षम प्राधिकारण एसएएफईएमए और एनडीपीएस के तहत दायर मामलों पर निर्णय लेता है.

पढ़ें-दाऊद इब्राहिम की छह प्रॉपर्टी बिकी, इकबाल मिर्ची की संपत्ति नहीं हुई नीलाम

ईडी ने एक बयान में कहा, 'आदेश के अनुसार उन संपत्तियों से संबंधित सभी हस्तांतरणों और लेन-देन को अमान्य घोषित किया गया है. धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत ईडी द्वारा की गई जांच के अनुसार इन संपत्तियों का अनुमानित मूल्य करीब 798 करोड़ रुपये है. '

ईडी ने मुंबई पुलिस द्वारा मिर्ची के खिलाफ दायर कई प्राथमिकियों का अध्ययन करने के बाद पिछले साल उसके, उसके परिवार और अन्य के खिलाफ धनशोधन का मामला दर्ज किया था. मिर्ची की 2013 में लंदन में मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details