अमरावती: आंध्र प्रदेश की वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने रविवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया.
इनमें से पांच आईपीएस का हफ्तेभर में दूसरी बार तबादला किया गया है. इसके अलावा प्रतीक्षारत तीन अफसरों को भी तैनाती प्रदान की गई है.
गौरतलब है कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी ए आर अनुराधा को आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.जिन्हें पिछले हफ्ते प्रधान सचिव (गृह) के रूप में स्थानांतरित किया गया था.