दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आंध्र प्रदेश सरकार ने किया, 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला - transfer in andhra pradesh

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी लगातार प्रशासनिक फेरबदल कर रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में राज्य सरकार ने राज्य को 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जानें पूरा विवरण

जगनमोहन रेड्डी ( फाइल फोटो)

By

Published : Jun 23, 2019, 11:00 PM IST

अमरावती: आंध्र प्रदेश की वाई एस जगनमोहन रेड्डी सरकार ने रविवार को नौकरशाही में बड़ा फेरबदल करते हुए 17 आईपीएस अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया.

इनमें से पांच आईपीएस का हफ्तेभर में दूसरी बार तबादला किया गया है. इसके अलावा प्रतीक्षारत तीन अफसरों को भी तैनाती प्रदान की गई है.

गौरतलब है कि 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी ए आर अनुराधा को आंध्र प्रदेश राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवा के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है.जिन्हें पिछले हफ्ते प्रधान सचिव (गृह) के रूप में स्थानांतरित किया गया था.

पढ़ें- ETV के नाम पर महिला ने की ठगी, फेक ID बना लोगों से वसूले पैसे

विशाखापत्तनम शहर के पुलिस आयुक्त महेश चंद्र लड्ढा (1998) को स्थानांतरित कर दिया गया है और उनकी जगह राजीव कुमार मीणा (1995) को नियुक्त किया गया है.

मुख्य सचिव एल वी सुब्रह्मण्यम द्वारा जारी एक सरकारी आदेश के अनुसार, लड्ढा को राज्य मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक (कार्मिक) के रूप में नियुक्त किया गया है

ABOUT THE AUTHOR

...view details