दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लॉकडाउन उल्लंघन : अरबपति वधावन परिवार के 23 सदस्यों पर केस - lockdown in maharastra

कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करते हुए एक हिल स्टेशन की यात्रा करने के आरोप में डीएचएफएल के प्रोमोटर्स कपिल और धीरज वधावन तथा उनके परिवार के सदस्यों समेत 21 अन्यों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है.

प्रतिकात्मक चित्र
प्रतिकात्मक चित्र

By

Published : Apr 10, 2020, 2:11 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 2:56 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान निषेधाज्ञा आदेशों का उल्लंघन करते हुए एक हिल स्टेशन की यात्रा करने के आरोप में डीएचएफएल के प्रोमोटर्स कपिल और धीरज वधावन तथा उनके परिवार के सदस्यों समेत 21 अन्यों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में यात्रा की अनुमति देने के लिए एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को शुक्रवार को अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया.

एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र के सातारा जिले में महाबलेश्वर पुलिस थाने में आईपीसी और आपदा प्रबंधन कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

क्या है मामला
एक अधिकारी ने बताया कि वधावन परिवार के सदस्यों को अन्यों के साथ मुंबई से 300 किलोमीटर दूर स्थित मशहूर पर्वतीय क्षेत्र महाबलेश्वर में उनके दीवान विला से गुरुवार को महानगरपालिका के अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया था. उन्होंने बताया कि बंद लागू होने के बावजूद सभी 23 लोग बुधवार शाम को अपनी कारों से खंडाला से महाबलेश्वर गए थे, जबकि विषाणु पर लगाम लगाने के लिए पुणे और सातारा जिलों को सील कर रखा गया था. अधिकारियों ने गुरुवार को बताया था कि निकाय अधिकारियों ने उन्हें उनके फार्महाउस में देखा था.

हिल स्टेशन पर यात्रा प्रतिबंधित
उन्होंने बताया कि चूंकि सातारा जिले के जिलाधीश के निषेधाज्ञा आदेश ने हर किसी को हिल स्टेशन पर यात्रा करने से प्रतिबंधित कर रखा है इसीलिए वेई शहर के समन्वय अधिकारी ने गुरुवार को महाबलेश्वर पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत के अनुसार, वधावन परिवार को इस स्थान की यात्रा करने के लिए कोई चिकित्सीय या पारिवारिक आपात स्थिति की आवश्यकता नहीं थी तथा उन्होंने इस संबंध में कोई अनुमति नहीं ले रखी थी. उन्होंने बताया कि सभी लोगों को संस्थागत पृथक वास में भेज दिया गया है. मामले की जांच चल रही है.

डीएचएफएल मामले में आरोपी
कपिल और धीरज वधावन यस बैंक और डीएचएफएल धोखाधड़ी मामलों में आरोपी हैं. ईडी ने हाल ही में कपिल और धीरज वधावन को यस बैंक मामले में 17 मार्च को पेश होने के लिए समन जारी किया था, लेकिन दोनों ने महामारी का हवाला दिया और दोनों ही पेश नहीं हुए थे.

अमीरों के लिए नहीं लॉकडाउन-भाजपा
विपक्षी भाजपा ने वधावन परिवार के सदस्यों को यात्रा की अनुमति दिए जाने की निंदा की है. पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा, 'क्या महाराष्ट्र में अमीरों और धनवानों के लिए कोई लॉकडाउन नहीं है? कोई भी पुलिस की आधिकारिक अनुमति से महाबलेश्वर में छुट्टियां बिता सकता है.'

आईपीएस अधिकारी को छुट्टी पर भेजा
आईपीएस अधिकारी ने वधावन परिवार में किसी आपात स्थिति का हवाला देकर उसके सदस्यों को बंद के नियमों से छूट देने का पत्र जारी किया था. राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी. देशमुख ने ट्वीट किया, माननीय मुख्यमंत्री के साथ विचार-विमर्श के बाद प्रधान सचिव (विशेष) अमिताभ गुप्ता को उनके खिलाफ शुरू होने वाली जांच लंबित रहने तक तत्काल प्रभाव से अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया है.

Last Updated : Apr 10, 2020, 2:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details