कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आईपीएस अधिकारी उनके पैर छू रहे हैं. इस वीडियो के आने के बाद भाजपा ने ममता पर निशाना साधा है. भाजपा ने कहा कि दीदी के सामने वर्दी भी नतमस्तक हो गई है.
ममता बनर्जी अपने जनसंपर्क अभियान के तहत राज्य के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं. पिछले दिनों वे पूर्वी मिदनापुर जिले के दौरे पर थीं. इस दौरान एक आईपीएस अधिकारी राजीव मिश्रा वर्दी में उनके पैर छूते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सामने आया कि पहले ममता ने आईपीएस राजीव मिश्रा को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उसके बाद राजीव मिश्रा ने ममता के पैर छुए.