दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर : आतंक प्रभावित क्षेत्र में पहली बार सीआरपीएफ दल का नेतृत्व करेंगी महिला आईपीएस अधिकारी - जम्मू कश्मीर पुलिस

जम्मू-कश्मीर में महिला आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर में आईजी के रूप में नियुक्त किया गया है. वह आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र में तैनात होने वाली पहली महिला आईपीएस हैं.

आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा
आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा

By

Published : Sep 1, 2020, 10:01 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 11:38 AM IST

नई दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में पहली बार, एक महिला आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) श्रीनगर सेक्टर के इंस्पेक्टर जनरल (IG) के रूप में नियुक्त किया गया है. यह आतंकवादी प्रभावित क्षेत्रों में से एक है.

1996 बैच, तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा अब महानिरीक्षक के रूप में सीआरपीएफ के लिए श्रीनगर सेक्टर की कमान संभालेंगी. यह पहली बार नहीं है जब चारू सिन्हा को कठिन जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले, वह सीआरपीएफ बिहार सेक्टर में आईजी के रूप में काम कर चुकी हैं और नक्सलियों से निबट चुकी हैं.

चारू सिन्हा के नेतृत्व में, विभिन्न नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए. बाद में, उन्हें सीआरपीएफ जम्मू में बतौर आईजी स्थानांतरित किया गया था. सीआरपीएफ जम्मू में उन्होंने सफलतापूर्वक अपनी जिम्मेदारी को निभाया. सोमवार को, उन्हें आईजी श्रीनगर सेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया.

वर्तमान सीआरपीएफ महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने साल 2005 में श्रीनगर सेक्टर का नेतृत्व किया था.

सीआरपीएफ श्रीनगर सेक्टर ने 2005 में काम करना शुरू करना किया. चारू सिन्हा के रूप में पहली बार इस सेक्टर को आईजी के रूप में महिला अधिकारी मिली है. यह सेक्टर आतंकवाद विरोधी अभियानों में शामिल है और जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ भारतीय सेना के साथ मिलकर काम करता है.

Last Updated : Sep 1, 2020, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details