दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गूगल की भारत में समाचार साक्षरता के लिए 10 लाख डॉलर के अनुदान की घोषणा - undefined

वैश्विक गैर लाभकारी संगठन इंटरन्यूज को गूगल ने 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की है. इसमें गूगल न्यूज इनीशिएटिव (जीएनआई) भी सहयोगी है. यह स्थानीय आवश्यकताओं के अनुकूल और सात भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. पढ़ें पूरी खबर...

investment-of-google-in-india
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 30, 2020, 7:46 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 11:47 AM IST

नई दिल्ली : गूगल ने वैश्विक गैर लाभकारी संगठन इंटरन्यूज को 10 लाख डॉलर देने की घोषणा की, जिससे इंटरन्यूज भारतीय जनता में समाचार साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू करेगा.

कंपनी ने एक बयान में कहा, फंडिंग गूगल डॉट ओरआरजी के मीडिया साक्षरता के लिए 10 लाख डॉलर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है. इसमें गूगल न्यूज इनीशिएटिव (जीएनआई) भी सहयोगी है.

इंटरन्यूज 250 पत्रकारों, फैक्ट चेकर्स, शिक्षाविदों और गैर-सरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं की एक टीम का चयन करेगा, जिन्हें वैश्विक और भारतीय विशेषज्ञों द्वारा विकसित एक पाठ्यक्रम पर प्रशिक्षित किया जाएगा.

खास बात ये है कि यह स्थानीय आवश्यकताओं के अनुकूल और सात भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें :गणतंत्र दिवस पर गूगल ने बनाया भारत की विविधता दर्शाता डूडल

इसके बाद लोकल लीडर्स भारत के नॉन मेट्रो शहरों में नए इंटरनेट उपयोगकर्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे, जिससे वह इंटरनेट का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे और सूचनाएं प्राप्त करेंगे.

Last Updated : Feb 28, 2020, 11:47 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details