विशाखापट्टनम : वाइस एडमिरल अतुल कुमार ने सोमवार को विशाखापट्टनम में नौसेना कर्मियों को वीरता और गैर-वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. नौसेना कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी दिए.
वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन पूर्वी नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं. उन्हें परम विशिष्ट सेवा मेडल (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा मेडल (एवीएसएम), विशिष्ट सेवा मेडल (वीएसएम) से अलंकृत किया जा चुका है.
नौसेना के खास समारोह- Investiture Ceremony में कमांडर प्रकाश विवेक को युध सेवा मेडल (वाईएसएम) से सम्मानित किया गया, जबकि रियर एडमिरल ज्योतिन रैना और श्री निवास लीडिंग सीमैन को नाव मेडल (गैलेंट्री) से सम्मानित किया.
ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए कोमोडोर पीसी मारगथा वेलन और आर विजय सेखर को नौ सेना पदक से सम्मानित किया गया.