दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बीएसएफ ने सांबा सेक्टर में पाक घुसपैठिया को मार गिराया - terrorism in india by pakistan

सांबा सेक्टर में बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया है. घटना आज सुबह की है. जानकारी के मुताबिक सेना की चेतावनी के बावजूद वह घुसपैठिया आगे बढ़ता रहा. पढ़ें पूरी खबर...

1
1

By

Published : Feb 8, 2021, 12:28 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 3:59 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाक घुसपैठिए को गोली मारकर ढेर कर दिया है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

आज एक बार फिर भारतीय सीमा में की जा रही घुसपैठ की कोशिश को सीमा सुरक्षाबल के जवानों ने नाकाम बना दिया है. जानकारी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे घुसपैठियों को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया है.

वीडियो-

बता दें कि भारतीय सेना से बार-बार मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंक का जाल फैलाने की कोशिश में पड़ोसी देश जुट गया है. वह आए दिन देश में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ सतर्क भारतीय जवान हर बार पाक के नापाक इरादों को नाकाम बना रहे हैं.

बी.एस.एफ. ने जानकारी दी कि आज सुबह करीब 9:45 बजे बीएसएफ के जवानों ने जम्मू के सेक्टर सांबा के बीओपी चक फकीरा के क्षेत्र में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया देखा. बार-बार चेतावनी के बावजूद वह आगे बढ़ता रहा.

पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : बीएसएफ के जवान ने की आत्महत्या

वहीं दक्षिणी जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के आंग मतीपुरा इलाके में एक सर्चिंग अभियान के दौरान गोलियों की आवाज सुनी गई. सुरक्षा बलों ने कथित रूप से आंग मतीपुरा में एक तलाशी अभियान शुरू किया है, जो क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में है.

वीडियो
Last Updated : Feb 8, 2021, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details