दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

'मोदी आज के 'अमिताभ', विपक्ष की फिल्में फ्लॉप हो रही हैं'

फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रियंका गांधी के बयान के बाद अमर सिंह ने भी पीएम मोदी की तुलना बिग बी से की है. अमर सिंह ने दोनों में बहुत सी समानताएं बताई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नरेंद्र मोदी के साथ (सौ. ट्विटर @MediaHitjobs)

By

Published : May 22, 2019, 7:28 PM IST

नई दिल्ली: क्या नरेन्द्र मोदी और अमिताभ बच्चन की तुलना की जा सकती है. मोदी राजनीति में हैं और अमिताभ फिल्म जगत में. तो फिर उनके बीच कैसी साम्यता. सपा के पूर्व नेता अमर सिंह ने कहा कि मोदी का उदय उसी तरह से हुआ है, जैसे सत्तर के दशक में फिल्मी पर्दे पर अमिताभ बच्चन का हुआ था.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में अमर सिंह ने कहा कि जिस दौर में जयप्रकाश नारायण ने संपूर्ण क्रांति का नारा दिया था. उसी समय अमिताभ का प्रस्फुटन हुआ. युवाओं में गुस्सा था. और उन युवाओं को एक नायक मिल गया था. ठीक इसी तरह आज के दौर में मोदी हैं. आज का युवा उनमें अपने आपको ढूंढता है. उनकी आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं.

अमर सिंह से खास बातचीत.

सिंह ने कहा कि फिल्म और राजनीति दोनों जनता से चलती है. नेता और नायक दोनों जनता बनाती है. जनता ही उतार देती है. आज जनता मोदी के साथ है.

'पा' फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन.

ये भी पढ़ें-अमर सिंह का दावा, अमिताभ को भी हो सकती है जेल

ये भी पढ़ें-जब अमर सिंह ने मुलायम को अपने घर से जाने को कह दिया था ...

जाहिर है, ऐसे में सारा विपक्ष मोदी से डरकर एक होने की कोशिश कर रहा है. सिंह ने कहा कि इन लोगों से चौकीदार चोर है नाम की फिल्म बनाई, लेकिन ये फ्लॉप हो गई. एग्जिट पोल के बाद अब ईवीएम बेवफा है, इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये भी पिट जाएगी.

पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन की मुलाकात. सौ. (फेसबुक @narendramodi)

ये भी पढ़ें-'EVM पर करेंगे विरोध, तो नेताओं को पीटेगी जनता'

ये भी पढ़ें-अमर सिंह का खुलासा, 'गाली देने वाले मणिशंकर अय्यर को मैंने जमकर पीटा'

बता दें, बिग बी अमिताभ गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबेसडर रह चुके हैं. उस दौरान नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details